कार की टक्कर से आईटीआई विद्यार्थियों की मौत

पुणे । समाचार ऑनलाइन – तेज रफ्तार से जानेवाली बेकाबू कार की टक्कर से आईटीआई विद्यार्थी की मौत हो गई है। यह सड़क दुर्घटना पुणे-सोलापुर महामार्ग पर पुणे जिला के दौंड तहसील के वरवंड गांव की सीमा में शनिवार (दि. 13) की दोपहर घटी थी। इस दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवार आईटीआई विद्यार्थी की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई।

इस दुर्घटना में आकाश राजेंद्र अडागले (उम्र 21, नानगाव, दौंड) नामक विद्यार्थी की मौत हुई है। इस दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी अनुसार मृतक आकाश अडागले व उसके दोस्त निखिल दामोधरे यह वरवंड में आईटीआई में पढ़ता है। शनिवार की दोपहर यह दोनों अपनी बाइक (एमएच 42 डब्ल्यू 7962) से महामार्ग से होते हुए वरवंड की ओर से फोर लेन में जाते समय आकाश अडागले व उसके दोस्त निखिल दामोधरे जा रहे थे। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार (एमएच 50 एल 1841) ने जोरदार टक्कर दे मारी।

इस दौरान इस दुर्घटना में आकाश गंभीर रुप से घायल हुआ था। आकाश को इलाज के लिए हवेली तहसील के लोणी कालभोर स्थित हॉस्पिटल में भरती किया गया था। लेकिन इलाज के दौरान आकाश अडागले की मौत हो गई। आकाश के पिता राजेंद्र तुकाराम अडागले ने कार ड्राइवर के खिलाफ आज शुक्रवार को यवत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी। यवत पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।