सलाम ! Down To Earth….पुलिस की भावना और बुजुर्गों का आदर करनेवाले पहले DG

शिर्डी । समाचार ऑनलाइन – पुलिस विभाग को लेकर समाज में किसी भी तरह की धारणा हो लेकिन आज भी पुलिस विभाग में ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और सादगी से रहनेवाले अधिकारी दिखाई देते हैं। जिसका नजारा कल शिर्डी में देखने को मिला था। महाराष्ट्र राज्य के पुलिस महासंचालक दत्ता पडसलगीकर ने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपने ड्राइवर के घर जाकर मेहमानी की। इतना ही नहीं ड्राइवर के बुजुर्ग पिता का आशीर्वाद भी लिया। अपने हाथ के नीचे काम करनेवाले व्यक्ति के घर जाकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लेनेवाले दत्ता पडसलगीकर यह पहले महासंचालक है।

अधिकारी मतलब आदेश देनेवाला सर्वेसर्वा होता है। लेकिन कोई आईपीएस अधिकारी जागरुक नागरिक की भूमिका निभाता है और सभी को अलग विचार करने पर मजबूर कर देता है। इसी तरह एक अधिकारी मतलब राज्य के पुलिस महासंचालक दत्ता पडसलगीकर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिर्डी में आनेवाले थे, इसलिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी। दत्ता पडसलगीकर भी शुक्रवार को शिर्डी आए हुए थे। लेकिन पुलिस महासंचालक दत्ता पडसलगीकर ने बंदोबस्त से समय निकालकर ड्राइवर राजू घुगे के गांव में गए थे।

महासंचालक ने राजू घुगे के गांव में जाकर घुगे के परिवार के साथ कुछ पल बिताए थे। गांव में बड़े अधिकारी के आने पर गांववालों ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया था। गांववालों के सम्मान को स्वीकारते हुए महासंचालक ने गांववालों को दिल से आभार प्रकट किया था। राजू घुगे के पिता ने भी उनका सम्मान किया। सम्मान के बाद दत्ता पडसलगीकर ने बुजुर्ग को झुककर प्रमाण कर आशीर्वाद लिया। बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर पडसलगीकर ने अपने संस्कृति के दर्शन कराए। व्यक्ति अपने कर्मों ओर संस्कारों से बड़ा होता है यह पडसलगीकर ने उपस्थित लोगों के सामने दिखा दिया था। अपने कर्मचारी के घर जाकर परिवार से मुलाकात करनेवाले पुलिस दल के पहले अधिकारी दत्ता पडसलगीकर होंगे।