केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बिगड़े बोल

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बिगड़े बोल

गड़बड़ करनेवाले ठेकेदारों को बुलडोजर तले कुचलवाने की दी धमकी

नई दिल्ली। एजेंसी

बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बोल फिर एक बार बिगड़ गए। शुक्रवार को बेतुल में एक सभा को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री ने यहां के लोगों से कहा कि वह भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ ही गड़बड़ करनेवाले ठेकेदारों को बुलडोजर तले कुचलवाने की धमकी भी उन्होंने दी। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।

दरअसल वें बेतुल में तेंदु पत्ते इकट्ठे करने का काम करने वाले कामगारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होनें कहा, ‘यहां जितने भी ठेकेदार काम कर रहे हैं, कोई भी दिल्ली से नहीं आता। इसमें एक रुपये का भ्रष्टाचार नहीं। इन रास्तों के मालिक आप हैं। काम ठीक हुआ है कि नहीं, ये देखना आपका काम है। अगर गड़बड़ करेंगे तो मैंने ठेकेदारों को बोलकर रखा है कि बुलडोजर के नीचे गिट्टी की जगह आपको डाल दूंगा।

गडकरी आगे कहा कि, देश में फंड्स की कोई कमी नहीं है। बस बेहतरीन तकनीक और सही दिशा में काम करने की जरूरत है। भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे, ये पैसा ठेकेदारों का नहीं, बल्कि देश के गरीबों का है। वहीं बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गडकरी ने कहा कि, कुछ राजनीतिक दल जातिगत और सांप्रदायिक टकराव के पीछे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली हमारी सरकार धर्म के आधार पर काम नहीं करती। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसान संपन्न हों और बेरोजगार युवाओं को उपयोगी रोजगार मिले।

बढ़ते प्रदूषण के स्तर पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि, पेट्रोलियम पदार्थों का आयात पर्यावरण के लिए बड़ा नुकसानदायक साबित हो रहा है और लोगों को इसके बुरे असर के बारे में जागरूक किया जाना जरूरी है। 7 लाख करोड़ रुपय से ज्यादा का पेट्रोल और डीजल का आयात देश में प्रदूषण के स्तर को बढ़ा रहा है। भारत का हर हिस्सा प्रभावित है इसलिए इस दिशा में गंभीरता से सोचने की जरूरत है। गडकरी ने यह भी माना कि देश में किसान बड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं।