साइबर क्राइम का अनोखा मामला, इस शख्स ने गंवाए 6.8 लाख, आप भी हो जाएं सावधान

नोएडा : समाचार ऑनलाइन – साइबर से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिये एक शख्स के खाते से 6.8 लाख रुपए निकाल लिए गए, हैरानी की बात ये है कि उस शख्स के पास मोबाइल भी नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब मोबाइल ही नहीं है तो यूपीआई ऐप एक्टिव कैसे हुआ। इस मामले को लेकर पुलिस भी हैरान है।

मोहन लाल नाम के एक शख्स के बैंक खाते से 6.8 लाख रुपए यूपीआई ऐप की मदद से निकाले गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित शख्स का खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। इस संबंध में मोहन लाल ने नोएडा के सेक्टर 20 के पुलिस थाने में शिकायत भी है। पुलिस के अनुसार, यह सिम कार्ड स्वैपिंग का मामला लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि मोहन लाल ने खाता खुलवाते समय अपने किसी जान-पहचान के शख्स का मोबाइल नंबर बैंक में दे दिया होगा।

ऐसे में यह भी हो सकता है कि जिसका मोबाइल नंबर बैंक में दिया गया होगा उसी ने यूपीआई एक्टिव करके पैसे निकाले होंगे या फिर जो मोबाइल नंबर बैंक में दिया गया होगा वह बंद हो गया होगा। उसके बाद किसी और ने उसी मोबाइल नंबर को एक्टिव कराया और फिर यूपीआई एक्टिव कर लिया। बता दें कि किसी भी मोबाइल नंबर पर *99# डायल करके यूपीआई प्रोफाइल को एक्सेस किया जा सकता है।