ताज का दीदार हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम

आगरा : समाचार ऑनलाइन – मोहब्बत की अनमोल निशानी ताजमहल के दीदार के लिए अब आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल में भीड़ प्रबंधित करने के नाम पर टिकट दरों में ज़बरदस्त इजाफा किया है। अब घरेलू पर्यटकों को ताजमहल का दीदार करने के लिए 50 रुपये की जगह 250 रुपये चुकाने पड़ेंगे, जबकि विदेशी नागरिकों को अब 1300 रुपये देने होंगे।

वहीं दक्षेस सदस्य देशों के पर्यटकों को 540 रुपए की जगह अब 740 रुपए का भुगतान करना होगा। विभाग का कहना है कि नई टिकट प्रणाली से मुख्य इमारत पर पड़ने वाला बोझ कम होगा। आगरा के एएसआई प्रमुख वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा कि नई टिकट प्रणाली आज सुबह से प्रभावी हो गई है। उन्होंने कहा कि 50 रुपए का टिकट खरीदने वाले पर्यटक मुख्य गुंबद के भीतर नहीं जा पाएंगे, लेकिन उन्हें उसके बाहर, आस-पास घूमने की इजाजत होगी। वे ताज के पीछे यमुना का किनारा भी देख सकेंगे।

राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान ने मुख्य संरचना में आगंतुकों की संख्या को कम करने में मदद के लिए मूल रूप से दो टिकट सुझाए थे। पर्यटन उद्योग ने टिकट के दाम बढ़ाने की निंदा की है, उसने इस कदम से पर्यटकों की संख्या में कमी होने की आशंका जताई है।