उन्नाव केस! अगर CBI जांच में दोषी पाए गए, तो उन्हें फांसी पर चढ़ा दें,  आरोपियों के परिजनों ने कहा

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- जिंदा आग के हवाले की गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता की आख़िरकार मौत हो गई. काफी कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. फिर भी दम तोड़ते-तोड़ते वह अपने परिवार वालों से कह गई थी कि उसके जालिमों को फांसी पर लटकाया जाए. वहीं दूसरी ओर आरोपियों के नाम बताकर जाने वाली पीड़िता के बयानों पर भी आरोपियों के रिश्तेदार शक कर रहे हैं. क्योंकि अब दरिदें युवकों के परिवार वालों का कहना है कि, हमारे बच्चों पर बेटों पर लगाए गए आरोप संदिग्ध हैं, इसलिए मामले की CBI जाँच की जाए.

रविवार को पीड़िता को दफनाने के बाद अब आरोपियों के रिश्तेदारों ने मीडिया के सामने CBI मांग रखी है. उनका कहना है कि, जिस समय लड़की को जलाया गया था, उस समय वे घर में सो रहे थे. पुलिस उन्हें घर से उठाककर ले गई. ऐसे में हमारे बेटे इस घटना में कैसे शामिल हो सकते हैं? इसलिए उनपर लगे आरोप संदिग्ध लग रहे हैं. यह सवाल उठाते हुए आरोपियों के परिवारवालों ने CBI की निष्पक्ष जाँच कराने की मांग की है.

इस समय एक आरोपी के परिजनों ने रोते हुए कहा कि हमारा एकलौता बेटा है. अगर जांच में सभी  दोषी पाएं जाते है, तो अदालत ने उन्हें मौत की सजा देनी चाहिए. हालाँकि मौके पर उपस्थित लोगों ने इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.