यूपी में मायूस भाजपा को महाराष्ट्र में मिली ख़ुशी, पालघर में शिवसेना को हराया  

नई दिल्ली/पालघर: लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर 28 मई को हुए चुनावों के नतीजे धीरे-धीरे साफ हो रहे हैं। अब तक जो परिणाम आये हैं, जिसके अनुसार यूपी की प्रतिष्ठित सीट माने जाने वाली कैराना में भाजपा हार की ओर बढ़ रही है। यहाँ विपक्ष बड़ी ताकत के रूप में उबरा है। इसके अलावा नूरपुर में भी भाजपा को निराशा हाथ लगी है। समाजवादी पार्टी के नईम उल हसन ने भाजपा की अवनी सिंह को छह हजार वोट से हरा दिया है। वहीं महाराष्ट्र के पालघर में भाजपा ने बाजी मार ली है, उसने कांटे की टक्कर में शिवसेना के उम्मीदवार को पछाड़ दिया है। भाजपा उम्मीदवार राजेन्द्र गावित को 2,36, 683 वोट मिले हैं, जबकि शिवसेना के श्रीनिवास वनगा को 2,37, 207 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। कांग्रेस उम्मीदवार दामोदर शिंगडा को महज 42,887 वोट ही मिले हैं।

राज्य के पलुस कडेगांव से कांग्रेस उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं। मेघालय में कांग्रेस उम्मीदवार ने एनपीपी उम्मीदवार को हरा दिया है। उधर, बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर राजद  ने जीत दर्ज की।  आपको बता दें कि कैराना के अलावा महाराष्ट्र की पालघर, भंडारा-गोंदिया और नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। इसके साथ ही 10 विधानसभा सीटों नूरपुर (यूपी), महेश्तला (प.बंगाल), अंपति (मेघालय),थरली (उत्तराखंड), चेंगनूर, (केरल), जोकीहाट (बिहार), गोमिया (झारखंड),सिल्ली (झारखंड), सहकोट (पंजाब), पालस-काडेगांव (महाराष्ट्र) के लिए भी मतदान हुए थे. वहीं, कर्नाटक की आरआरनगर विधानसभा सीट पर भी चुनाव हुए।

मतदान के दौरान कई बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी की खबरें सामने आई। इसके बाद चुनाव आयोग ने कैराना की 73, महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया के 49 और नागालैंड के एक बूथ पर 30 मर्इ को पुनर्मतदान कराया, इन सभी सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं। यूपी की कैराना लोकसभा सीट काफी अहम मानी जा रही है। ये सीट भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई थी।