उपेंद्र कुशवाहा एनडीए को करेंगे गुडबाय, बस घोषणा का इंतजार 

पटना | समाचार एजेंसी – रालोसपा प्रमुख एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए को गुडबाय कर दिया है । औपचारिक घोषणा के लिए वह भाजपा के अंतिम निर्णय के इंतजार कर रहे हैं । वहीं महागठबंधन ने कुशवाहा के सम्मान-स्वागत के लिए अपनी तयारी कर ली है ।

 कुशवाहा के लिए हालात एकदम विपरीत हो गए हैं : उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को विपक्षी दलों को मिलाने का काम कर रहे शरद यादव से करीब एक घंटे तक मुलाकात की थी । इस घटना ने भाजपा और अन्य दलों को उनसे नाराज़ कर दिया । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात न होने पर जारी उनके बयान ने सहयोगी दलों की नाराजगी की आग में घी डाल दिया ।

जदयू प्रमुख नीतीश कुमार उनकी बयानबाजी से पहले ही खफा चल रहे हैं । चिराग पासवान भी उनको गठबंधन धर्म निभाने और बयानबाजी न करने की सलाह दे चुके हैं। कुशवाहा के लिए यह हालात एकदम विपरीत हो गए हैं । कई नेता दबी जुबान मान रहे है कि कुशवाहा के लिए अब एनडीए में कुछ खास नहीं बचा है ।

एनडीए के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि कुशवाहा ने जो काम किया है वह एनडीए के सभी दलों को नाराज़ करने वाला है । वह एक महीने से मीडिया के जरिये टिकट मांग रहे हैं । तीन बार लालू जी से मुलाकात कर सीट शेयरिंग पर चर्चा कर चुके हैं । मोदी के खिलाफ लामबंदी करने वालों से मुलाक़ात करना इसका संकेत है कि एनडीए में उनका पत्ता काट गया है ।

गेंद भाजपा के पीला में : माधव 
रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद अप्रत्यक्ष रूप से वह तो स्वीकार कर रहे हैं कि एनडीए में वह अलग-थलग पड़ गए हैं । एनडीए का साथ छोड़ने की बात स्वीकार कर रहे हैं । उन्होंने कहा की हमने भाजपा को अपनी उम्मीदों से अवगत करा दिया है । गेंद अब भाजपा के पाले में है । रालोसपा एनडीए में रहेगी या नहीं वह भाजपा के निर्णय पर निर्भर रहेगा।