आतंकवाद का उद्गम स्थल सिर्फ एक ही देश : मोदी 

सिंगापुर | समाचार एजेंसी – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने बुधवार को यहाँ रक्षा एवं व्यापारिक सहयोग, आतंकवाद से निपटने के तरीकों और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त एवं खुला बनाये रखने की जरुरत सहित द्विपक्षीय एवं वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।

मोदी आसियान और पूर्व एशिआई देशों के साथ विभिन्न बैठकों में भाग लेने यहाँ आये हुए है । इस दौरान प्रधानमंत्री की विश्व के कई नेताओ से द्विपक्षीय बैठकें भी हुए हैं । अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ मोदी की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दोनों नेताओ ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मलेन के दौरान अलग से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की । उन्होंने कहा कि उनके बीच, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भारत और अमेरिका के हितों में बढ़ते सामंजस्य के आधार पर वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलूाओं पर सार्थक चर्चा । विदेश सचिव विजय गोखले ने बैठक के बाद कहा कि पेंस ने 26 नवम्बर 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमले की इसी माह पड़ रही 10वी बरसी का उल्लेख किया और आतंकवाद से निपटने को लेकर दोनों देशों के सहयोग की प्रशंसा की ।

उपेंद्र कुशवाहा एनडीए को करेंगे गुडबाय, बस घोषणा का इंतजार 

मोदी ने पेंस का धन्यवाद किया और बिना किसी संसथान या देश का नाम लिए बिना उन्हें याद दिलाया कि किसी भी तरह से देखे तो वैश्विक आतंकवादी हमलों में सामने आयी जानकारी से मालूम होता है कि इन सभी का स्रोत और उद्गम स्थल अंततः एक ही है । पेंस ने मोदी के साथ बातचीत के बाद ट्विटर पर कहा, मुक्त और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र पर अपने साझा दृष्टिकोण पर बातचीत की और सुरक्षा को मजबूत करने तथा आतंकवाद निरोधक सहयोग और समन्वय के लेकर अपनी नीति को दोहराया ।गोखले कहा कि यह मुलाकात बहुत अच्छी रही ।