पाकिस्तान में सवा दो करोड़ बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित 

इस्लामाबाद | समाचार एजेंसी – पाकिस्तान में लगभग सबा दो करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और उनमे से ज्यादातर लड़कियां हैं ।यह जानकारी एक अंतर्राष्ट्रीय अधिकार समूह ने दी है । ह्यूमन राइट वॉच ने इस सप्ताह में अपनी बेटी को भोजन दू, या उसे पढ़ाउ पर अपनी रिपोर्ट दी है।

पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा में अड़चन नाम से एक रिपोर्ट जारी की गई है । यह रिपोर्ट समूह की वेबसाइट पर उपलब्ध है । इसमें कहा गया है, जुलाई 2018 में चुन कर आई नई सरकार ने अपने चुनाव घोषणपत्र में कहा था कि सवा दो करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं । खासतौर पर लड़कियां ज्यादा प्रभावित है ।

आतंकवाद का उद्गम स्थल सिर्फ एक ही देश : मोदी  

रिपोर्ट में कहा गया है की पाकिस्तान में प्राथमिक स्कूल जाने की उम्र वाली 32 प्रतिशत लड़कियां स्कूली शिक्षा से वंचित है । जबकि इस मामले में लड़कों का प्रतिशत 21 है । छठी कक्षा तक 59 प्रतिशत लड़कियां स्कूलों से बाहर हो जाती है । रिपोर्ट के ,मुताबिक 2017 में पाकिस्तान ने अपने सकल घरेलू उत्पाद का 2. 8 प्रतिशत से भी कम शिक्षा पर खर्च किया।
इसमें कहा गया है कि राजनीतिक अस्थिरता, सुरक्षाबलों का सरकार पर अनुचित प्रभाव, मीडिया और नागरिक समाज के दमन, हिंसक चरमपंथ और नस्ली एवं धार्मिक तनाव इन सभी चीजों ने पाकिस्तान की मौजूदा सामाजिक स्तिथि को प्रभावित किया है । इन सबसे लड़कियां ही सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं ।