हार के बाद प्रीति ने सहवाग को सुनाईं खरी-खोटी  

मुंबई : पुणे समाचार 

आईपीएल ने जहां खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात की है, वहीं उन्हें मालिक और कर्मचारी वाले रिश्ते में भी बांध दिया है। हाल ही में अपने ज़माने के विस्फोटक बल्लेबाज़ रहे वीरेंद्र सहवाग को इस रिश्ते की तपिश से दो-चार होना पड़ा। ख़बरों की अगर मानें तो राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद प्रीति और सहवाग के बीच तीखी तकरार हुई। सहवाग से प्रीति ने तल्ख अंदाज में टीम की हार को लेकर सवाल-जवाब किए। प्रीति के इस व्यवहार से सहवाग काफी आहत हैं और टीम के साथ अपना पांच साल पुराना संबंध तोड़ने पर भी विचार कर रहे हैं। मालूम हो कि सहवाग टीम के मेंटर हैं, जबकि प्रीति जिंटा, नेस वाडिया और मोहित बर्मन इस फ्रैंचाइजी के मालिक।

तल्ख़ शब्दों का इस्तेमाल
गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान रॉयल्स से मिले 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की जीत की उम्मीद फैंस कर रहे थे। हालांकि, टूर्नमेंट में कमजोर मानी जा रही राजस्थान की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को आसानी से हरा दिया। इसके बाद प्रीति जिंटा गुस्से में वीरेंदर सहवाग के पास पहुंची और उन्होंने मैच में टीम की तकनीक और रणनीति को लेकर तल्ख शब्दों में आपत्ति जताई।

पहला मामला नहीं
सूत्रों ने बताया कि अश्विन को करुण नायर और मनोज तिवारी जैसे खिलाड़ियों से पहले नंबर 3 पर भेजने को लेकर प्रीति ने सहवाग की रणनीति पर आपत्ति जताई। अश्विन इस मैच में शून्य के स्कोर पर वापस लौट गए। प्रीति ने इस फैसले और हार का सारा दोष सहवाग पर मढ़ दिया। आपको बता दें कि इससे पहले 2016 में भी पंजाब के हेड कोच संजय बांगड़ पर अपना गुस्सा निकालने को लेकर प्रीति मीडिया में सुर्खियां बटोर चुकी हैं।