नेपाल में मोदी की झलक पाने को बेताब भीड़

काठमांडू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंच चुके हैं। मोदी की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक सुबह लंबी कतारों में खड़े नज़र आये। पीएम मोदी सीता के मायके जनकपुर के बारबीघा ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां पहले से ही भारी भीड़ जुट गई है। भीड़ को संभालने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। नेपाल के लोगों को इस बात का भी इंतजार है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके देश के लिए किन विकास योजनाओं की घोषणा करते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के दो दिवसीय दौरे के दौरान मिथिला में स्थित राम जानकी मंदिर भी जाएंगे। इसके अलावा वह काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के भी दर्शन करेंगे। नेपाल में चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच पुराने जख्मों को भरने और भरोसा बढ़ाने के लिहाज से पीएम मोदी का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ऐसा है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री सीधे सीता के मायके और ऐतिहासिक शहर जनकपुर पहुंचे हैं। मुक्तिनाथ निकलने से पहले वह यहां विशेष पूजा करेंगे। अयोध्या के लिए बस सेवा को भी हरी झंडी दी जाएगी। इसके बाद वह काठमांडू में आधिकारिक बैठकें करेंगे। उनकी यात्रा भारत के सहयोग से चल रही प्रमुख परियोजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन तथा भरोसा बनाने पर केंद्रित रहेगी।