अमेरिका ओपन : कोंटा को हराकर क्वार्टर फाइनल में स्वितोलिना

न्यूयॉर्क, 4 सितम्बर (आईएएनएस)|  यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने ब्रिटेन की जोहाना कोंटा का मात देकर यहां जारी साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वर्ल्ड नंबर-5 स्वितोलिना ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में कोंटा को 6-4, 6-4 से पराजित किया।

बीबीसी के अनुसार, कोंटा ने लगातार तीसरी बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वह स्वितोलिना को मात देने में कामयाब नहीं हो पाई।

स्वितोलिना का सामना सेमीफाइनल में अमेरिका की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स से होगा। विलियम्स ने एकतरफा मुकाबले में चीन की युवा खिलाड़ी क्विांग वांग को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से करारी शिकस्त दी।

23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ने यह मैच जीतने के लिए केवल 44 मिनट का समय लिया। साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम में सेरेना की यह 100वीं जीत है।

स्वितोलिना के लिए यह चुनौती आसान नहीं होगी, लेकिन वह सेरेना के खिलाफ उलटफेर करने का माद्दा रखती हैं। उनके करियर का अबतक का सबसे बड़ा खिताब डब्ल्यूटीए फाइनल्स है जो उन्होंने पिछले साल जीता था।

उन्होंने इस विंबलडन में भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था ।