मुंबई में 15 हजार यात्री रोजाना कर रहे एसी लोकल ट्रेन का इस्तेमाल

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
पश्चिमी रेलवे के आंकड़ों की मानें तो मुंबई में रोजाना लगभग 15 हजार यात्री एसी लोकल ट्रेन में सफर कर रहे हैं। दिसंबर 2017 में एसी लोकल ट्रेन की शुरुआत होने के बाद से अब तक करीब 22 लाख यात्रियों ने इसका इस्तेमाल किया है।
[amazon_link asins=’B019XSHB7O,B077NG4ZDH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cdeb52d8-9968-11e8-b5bb-7d369018d7f7′]
पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल 2017 में क्रिसमस के अवसर पर शुरू की गई एसी लोकल ट्रेन में पिछले सात महीने में 22,40,462 यात्रियों ने यात्रा की। साथ ही टिकट/ सीजन पास बिक्री से रेलवे ने 9.35 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। अधिकारियों के मुताबिक एसी लोकल ट्रेन सेवा के शुरुआत के बाद से ही वीकेंड को छोड़कर हर दिन औसतन 15,666 यात्रियों ने इससे यात्रा की।
नियमित लोकल ट्रेन से तीन गुना अधिक क्षमता
 
1028 यात्रियों की बैठने की क्षमता के साथ, ट्रेन की कुल क्षमता 5964 है। जो कि एक नियमित 12 कोच वाली लोकल ट्रेन से तीन गुना अधिक है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नियमित लोकल ट्रेन की कुल क्षमता 1522 है। आपको बता दें कि 25 दिसंबर 2017 को एसी लोकल ट्रेन डब्ल्यूआर के उपनगरीय मार्ग पर शुरू की गई थी।
बारिश में यात्राएं रद्द होने से कमाई पर असर
अधिकारियों के मुताबिक जून और जुलाई में बारिश की वजह से एसी लोकल ट्रेन की कई सेवाएं रदद् की गई थी। वसई में जलभराव और अंधेरी में एफओबी का हिस्सा गिरनेवाली घटनाओं के दौरान भी एसी लोकल की सेवाएं रद्द करनी पड़ी थीं। सेवाएं लगातार रद्द होने का असर इसकी कमाई पर भी पड़ा है। जून में इस ट्रेन के लिए पूरे महीने में केवल 31726 टिकट बिके, जबकि जुलाई में टिकटों की बिक्री घटकर 26685 रह गई।