उत्तराखंड: बस के खाई में गिरने से हुआ भीषण हादसा, 48 की मौत

देहरादून। समाचार एजेंसी

पूरे देश में रविवार को तब शोक की लहर दौड़ गई जब उत्तराखंड में कोटद्वार में एक बस के खाई में गिरने से हुए हादसे में 48 लोगों की मौत हो गई है। आज सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर कोटद्वार में नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर एक प्राइवेट बस यूके 12सी 0159 खाई में गिर गई। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। 12 घायलों को धुमाकोट से रामनगर भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस भौन से रामनगर जा रही थी और ग्वीन पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। 28 सीटर इस बस में करीब 60 लोग सवार थे। हादसे में मरने वाले लोग पौड़ी और रामनगर के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस सड़क से करीब 60 मीटर नीचे बरसाती नाले में गिरी है। स्थानीय लोगों और पुलिस, प्रशासन की टीम के द्वारा राहत कार्य किया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना की गई है।

घायलों को रेस्क्यू के लिए देहरादून के सहस्रधारा हेलीपेड से हेलीकॉप्टर भेजा गया है। एसडीआरएफ के आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि टीम देहरादून से रवाना हो चुकी है। गंभीर रूप से घायलों को देहरादून लाया जाएगा। हादसे में घायल शीशपाल सिंह ने हादसे की वजह बताते हुए कहा कि पुल पार करते वक्त गड्ढे से बचते वक्त बस अनियंत्रित हुई और खाई में जा गिरी। डीआईजी पुष्पक ज्योति ने रामनगर जाकर घायलों का हालचाल जाना।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हेलीकॉप्टर से घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने हादसे पर संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन को तत्काल राहत बचाव कार्य के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर घायलों को उपचार के लिए देहरादून लाने के लिए हेलीकॉप्टर का भी प्रयोग किया जाए। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को फोन पर इस दुर्घटना के बारे में बताया है। जिस पर गृहमंत्री ने मदद का भरोसा दिया है।

राज्यपाल केके पॉल ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि ‘उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में बस दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। शोकग्रस्त परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जल्द ही घायलों के स्वास्थ्य में सुधार हो। बचाव अभियान चल रहे हैं और अधिकारी दुर्घटना स्थल पर सभी संभावित सहायता प्रदान कर रहे हैं।’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित ने भी ट्विट के जरिए शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ‘उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में बस दुर्घटना में हुए जान के नुकसान के बारे में जानना बेहद दुखद है। शोकग्रस्त परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं। मैंने बचाव अभियान में शामिल होने के लिएस्थानीय बीजेपी इकाई से भी बात की है।’