Vaccination: महाराष्ट्र को 4 दिनों में Covishield मिलने की संभावना, सीरम को 34 करोड़ डोज का ऑर्डर

देश में वैक्सीनेशन के चौथे दौर की शुरुआत 1 मई से होगी। राज्य के पास 18 से 44 उम्र के लोगों को देने के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इसलिए कल कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी सिर्फ 45 वर्ष से अधिक उम्र के और कोरोना योद्धा के लिए ही सुविधा उपलब्ध दिखाई जा रही है। ऐसे में 1 मई से चौथे दौर के वैक्सीनेशन को शुरू करना बहुत कठिन है। महाराष्ट्र के साथ ही अन्य राज्यों ने वैक्सीनेशन मुफ्त करने की घोषणा की है। साथ ही सीरम और बायोटेक को इसका ऑर्डर दिया गया है।

अकेले महाराष्ट्र में 12 करोड़ डोज लगेंगे। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट के पास अभी तक विविध राज्यो ने 34 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है। वही प्राइवेट अस्पताल ने 2 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है। इन राज्यों को कोविशिल्ड वैक्सीन चाहिए। सूत्रों के अनुसार अगले 4 दिनों में कुछ राज्यो को कोविशिल्ड की आपूर्ति की जा सकती है। इस सप्ताह में 5 राज्यो को कोविशिल्ड मिलेगा।

सीरम इंस्टीट्यूट के सूत्रों के अनुसार सबसे पहले महाराष्ट्र व अन्य 4 राज्यों को वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी। बाकी के राज्यो को आपूर्ति करने के लिए 3 सप्ताह का समय दिया गया है। जैसे जैसे राज्य को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी वैसे-वैसे 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा।

सीरम ने घटाए वैक्सीन के दाम

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने राज्य को देनेवाले हर डोज की कीमत में 100 रुपये कम किए हैं। इसलिए अब यह वैक्सीन 300 रुपये में उप्लब्ध होंगे। जनहित के नजरिये से यह निर्णय लिया गया है। ऐसा ट्वीट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला ने किया है।

हाल ही में जारी किए गए रेट कार्ड के अनुसार सीरम की कोविशिल्ड 400 रुपये में दिए जाएंगे। इस पर राज्य सरकार ने आपत्ति जताई थी। प्राइवेट अस्पताल को यही वैक्सीन 600 रुपये में उपलब्ध किए जाते। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा डेवलप किए गए कोरोना प्रतिबंधक कोविशिल्ड वैक्सीन सीरम द्वारा भारत में उत्पादित किया जाएगा।