तीन नाबालिग सहित चार शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पढ़ने-लिखने की उम्र में जुर्म की दुनिया में कदम रखने वाले चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनमें से तीन नाबालिग हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपए का माल भी बरामद किया है। गिरफ्तार चोरों में से एक का नाम संदेश प्रभाकर पाटोले (19) है। निगड़ी पुलिस को खबर मिली थी कि तीन नाबालिग युवक चोरी की गाड़ी से भक्ति-शक्ति इलाके में घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने चोरी के ऑटो के साथ तीनों को दबोच लिया। पुलिस ने इनसे पास से 6 मोबाइल फोन, 2 धारदार हथियार और एक सेंट्रो कार भी बरामद की है।

वहीं, संदेश प्रभाकर पाटोले को भी सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया। संदेश से पुलिस ने 23 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप और एक बाइक बरामद की है। इस तरह सभी आरोपियों से कुल 4 लाख 13 हजार 500 रुपयों का माल जब्त किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने 6 वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है। पुलिस ने बताया कि संदेश एक ही नबर प्लेट का कई गाड़ियों पर इस्तेमाल करता था। वाहन चुराने के साथ-साथ वो मोबाइल चोरी में भी माहिर है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है, लिहाजा उनके और भी वारदातों में शामिल होने की बात सामने आ सकती है।

यह कार्रवाई को पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक पुलिस उपायुक्त सतीश पाटिल , पुलिस निरीक्षक रविन्द्र जाधव, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) शंकर अवताड़े के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक देवेंद्र चव्हाण, मंगेश गायकवाड़, राम साबले, फारुख मुल्ला, ज़मीर तंबोली, शरीफ मुलानी, विकास शिर्के,आनंद चव्हाण,स्वामीनाथ जाधव, मछिन्द्र घनवट और उनकी टीम ने अंजाम दिया।