जिम में कार्डिएक अरेस्ट होने से जिंदगी और मौत से जूझ रहा युवक

मुंबई। समाचार ऑनलाइन

जिम में वेटलिफ्टिंग करते हुए कार्डिएक अरेस्ट होने के बाद एक 22 साल के युवक अब जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को वॉट्सऐप पर जब यह कहकर फॉरवर्ड किया जाने लगा कि युवक की मौत हो गई है, तब यह घटना प्रकाश में आई। युवक के परिजनों ने उसके जिंदगी और मौत से जूझने के खबर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर फैलाये जा रही अफवाहों पर कड़ी नाराजगी जताई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट निवासी अदनान मेमन पांच साल से मुंबई सेंट्रल के एक वेटलिफ्टिंग कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में जिम में उसे कार्डिएक अरेस्ट और ब्रेन डेमेज हो गया। जिम में लगे सीसीटीवी कैमरा में सारी घटना कैद हो गई। अदनान को जब अस्पताल ले जाया गया तब उसके दिल की धड़कनें बंद हो गई थीं। डॉक्टर सीपीआर तकनीक से उसका दिल दोबारा शुरू करने में तो कामयाब हो गए लेकिन तब उसके दिमाग को ऑक्सिजन न मिलने के कारण भारी नुकसान पहुंच गया था।

डॉक्टरों ने बताया कि दिल पर जल्दी-जल्दी चलने का अधिक बोझ डालने से वह अपनी रफ्तार खो देता है और धड़कना बंद तक हो सकता है। अदनान को होश तो आ गया और वह कुछ-कुछ बातें समझ रहा है लेकिन डॉक्टर अभी इस बारे में दावा नहीं कर सकते कि वह पूरी तरह से ठीक हो पाएगा या नहीं। अदनान के घरवालों ने जिम के खिलाफ शिकायत करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, उनका कहना है कि इतने बड़े जिम के अंदर एक डॉक्टर मौजूद होना चाहिए। बहरहाल इस घटना का विडियो वॉट्सऐप पर यह कहते हुए वायरल हो गया कि अदनान की जान जिम में चली गई थी। इन अफवाहों पर नाराजगी जताते हुए अदनान के परिवार ने बताया का है कि इन मेसेज के कारण उनकी तकलीफें बढ़ गई हैं। इस तरह के वॉट्सऐप मेसेज लोगों के मन में घबराहट बढ़ाते हैं।