VIDEO: BJP और TMC कार्यकर्ताओं की झड़प को कवर कर रहे, पत्रकार के साथ डिप्टी कमिश्नर ने की बदसलूकी

बैरकपुर: समाचार ऑनलाइन– बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के पुलिस लाठीचार्ज में घायल होने के बाद से बंगाल में राजनैतिक पारा गर्मा गया है. अपने नेता के साथ हुई इस हरकत के विरोध-प्रदर्शन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बंगाल में 12 घंटे बंद की घोषणा की थी; जिसके अंतर्गत कार्यकर्ता बैरकपुर में एकत्रित हुए थे, लेकिन यहाँ से एक और विवाद पैदा हो गया है.

खबर आ रही है कि यहाँ के बैरकपूर से बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच भारी झडप हो गई थी, जिसे कवर कर रहे एक पत्रकार के साथ वहां मौजूद बंगाल पुलिस के डिप्टी कमिश्नर बदसलूकी करते नजर आए. इस घटना का अब एक वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसके बाद से पुलिस कमिश्नर अजय ठाकुर की एक्शन पर सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं.

बता दें कि रविवार को काकीनाड़ा क्षेत्र में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसमें बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह जख्मी हो गए थे; जिन्हें भाटपारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन वहां उन्हें स्वास्थ्य लाभ न मिलने से कोलकाता अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इसके बाद से ही से बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है.

बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियों की झडप में बीजेपी के लगभग 25 कार्यकर्ता चोटिल हो गए हैं. यह पहली बार नहीं हुआ जब दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस भीड़े हो. बंगाल लोकसभा चुनाव के पहले से ही दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी का माहौल जारी है. इनके बीच कई बार वाद-विवाद और झडप की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं.