VIDEO VIRAL: बेवफा हुआ प्याज, आलू-टमाटर से तोड़ा रिश्ता, TikTok पर ऐसे वीडियो हों रहे हैं वायरल   

समाचार ऑनलाइन : इस बार पूरे देश में हो रही अत्यधिक बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. खेतों में हो रहे जलभराव के कारण कई फसलें चौपट हो चुकी है. इसी के चलते प्याज की फसलों को सड़न लगने के कारण उत्पादन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है. नतीजतन किसान रास्ते पर आ गए  औऱ प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. हालात ये हों गए हैं कि गरीबों की रसोई से प्याज नदारद हो रहे है. वही इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार दूसरे देशों से प्याज का आयात करने पर मजबूर है. पिछले 15-20 दिनों से बाजार में प्याज 70 से 80 रूपये प्रति किलो चल रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने तरीकों से प्रतिक्रियां व्यक्त कर रहे हैं, तो कोई प्याज पर फनी वीडियो बनाने में भी पीछे नहीं हैं. हालांकि प्याज पर बनें कुछ फनी TikTok वीडियो काफी वायरल हों रहे हैं.

आलू टमाटर का प्याज से रिश्ता टूटा …

TikTok पर प्याज की बढ़ती कीमतों कों लेकर यूजर्स कई तरह के फनी वीडियो बना रहे है. जहां एक तरफ प्याज की कीमत लोगों को मंहगाई के आंसू रुला रही है वहीं दूसरी औऱ TikTok पर वायरल फनी वीडियोज लोगों को हंसने को मजबूर कर रहा है. कुछ वीडियोज में लोग प्याज कों बेवफा बताकर आलु टमाटर से रिश्ता तोडने के वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं.

वही कुछ यूजर्स ने तो ऐसे वीडियो बनाये हैं जिसमें लोग अपने प्याज को ताला लगाकर रख रहे है. जबकि एक वीडियों में तो प्याज की चोरी होते दिखाया गया है, जिसमें दो लड़के किसी के घर में घुसते हैं और पैसे-गहने छोड़ देते हैं. सिर्फ प्याज की बोरी उठाकर भाग जाते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि सच में भी प्याज चोरी के मामलें सामने आ रहे हैं.

नवरात्रि में प्याज की कीमतों में गिरावट

इस समय पूरे देश में लोग नवरात्रि पूरे हर्षोल्लास से मना रहे है. नवरात्रि में उपवास के चलते ज्यादातर लोग प्याज नहीं खाते, जिसके चलते इसकी कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है. या यूं कहें कि नवरात्रि के कारण प्याज की डिमांड कम होने से इनकी कीमतों में थोड़ी कमी आई है.

https://www.tiktok.com/@deepakmakk/video/6741629662100819202

https://www.tiktok.com/@prateek_chahar/video/6740813078075624706