चीन-पाकिस्तान फोरम में शामिल होंगे इमरान

इस्लामाबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 8 अक्टूबर को बीजिंग में चीन-पाकिस्तान बिजनेस फोरम में शिरकत करेंगे। ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ ने मंगलवार को बताया कि अगस्त 2018 में सत्ता में आने के बाद खान का यह तीसरा चीन दौरा होगा।

खान सबसे पहले नवंबर 2018 में शंघाई में आयोजित चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो में भाग लेने के लिए वहां गए थे।

इस साल अप्रैल में, खान ने बीजिंग में दूसरे ‘बेल्ट एंड रोड फोरम फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन’ (बीआरएफ) में भाग लिया।

फोरम का उद्देश्य दोनों पक्षों के आर्थिक और व्यापारिक आदान-प्रदान व सहयोग को बढ़ावा देना है।