वीडियोकॉन लोन घोटाला; आईसीआईसीआई की सीईओ चंदा कोचर सख्ती की छुट्टी पर

मुंबई। समाचार एजेंसी

वीडियोकॉन कंपनी लोन घोटाले के मामले में आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधन ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर को सख्ती की छुट्टी पर भेज दिया। बैंक ने बीते दिन इस बारे में आधिकारिक बयान जारी कर इस मामले की जांच पूरी होने तक चंदा कोचर को छुट्टी पर भेजने और उनकी जगह संदीप बख्शी को सीओओ और होलटाइम डॉयरेक्टर नियुक्त किये जाने की जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बख्शी को अगले पांच सालों के लिए बैंक का सीओओ नियुक्त किया गया है। वह 19 जून से यह पद संभालेंगे। बख्शी बैंक में सभी व्यवसायों और कॉर्पोरेट केंद्र के कार्यों को संभालने के लिए जिम्मेदार होंगे। बैंक की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया आरोपों से घिरी बैंक की सीईओ चंदा कोचर जब तक छुट्टी पर हैं, तब तक संदीप बख्शी बैंक के सभी संचालन का नेतृत्व करेंगे। बैंक के कार्यकारी प्रबंधन बोर्ड के सभी कार्यकारी निदेशक बख्शी को रिपोर्ट करेंगे। वीडियोकॉन मामले में चंदा कोचर की भूमिका की जांच के लिए बनाई गई जस्टिस बीएन कृष्णा की अगुवाई वाली कमेटी के बाद आया है।

संदीप बख्शी अभी तक आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल लाइफ के एमडी और सीईओ थे। संदीप के सीओओ बनने के बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के एमडी और सीईओ पद पर एन एस कन्नन को नियुक्त किया गया है। कन्नन, आइसीआइसीआइ बैंक में सीएफओ थे। बख्शी भी चंदा कोचर की तरह आईसीआईसीआई बैंक से काफी लंबे समय से जुड़े रहे हैं। उन्होंने 1996 में बैंक ज्वाइन किया था। वह रिटेल ऑपरेशन्स के हेड थे। अगस्त 2010 में बख्शी को आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का एमडी और सीईओ बनाया गया था।