पुणे के आरटीओ ऑफिस में एक बार फिर से लगी आग

– एक ही जगह पर दोबारा लगी आग

– आरटीओ के कागजात जलकर खाक

– आग लगाए जाने का शक गहराया

पुणे समाचार

पुणे के आरटीओ ऑफिस में एक बार फिर से आग लगने की घटना घटी है। आरटीओ ऑफिस में 8 दिन में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इस घटना में आरटीओ से संबंधित कुछ पुराने  कागजात रखे हुए थे, जो जलकर राख हो गई।

एक ही जगह में बार बार आग लगने की घटना से संशय का माहौल पैदा कर रहा है। सूत्रों की माने तो शॉर्ट सर्किट जैसे वजह वहां कुछ दिखायी नहीं दे रही, आरटीओ में आनेवाले लोगों को ऐसा शक है कि यह आग कोई जानबूझकर लगा रहा है। ऐसे कई सवाल आरटीओ के ऑफिस में आग लगने की घटना से उत्पन्न हो रहे हैं। एक ही कमरे में बार बार आग लगने की घटना से सभी हैरान हैं।

यह आग आज सुबह 9 बजे के करीब लगी। आग को बुझाने का काम फायर ब्रिगेड की टीम कर रही है। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है। आरटीओ के कुछ कागजात पूरी तरह से जलकर खाक हो चुके हैं।

आरटीओ अधिकारी संजय राऊत ने कहा कि फिलहाल कुछ भी नहीं बताया जा सकता कि आग कैसे लगी। आरटीओ प्रशासन ने पिछले हफ्ते लगी आग को शॉर्ट सर्किट की वजह बतायी थी।