अब ऐसे देखें अपने स्मार्टफोन पर लाइव बजट 2019

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सरकार 1 फ़रवरी को अपना अंतरिम बजट पेश करेगी। हर किसी को उम्मीद है कि सरकार अपने अंतरिम बजट में कुछ अच्छे मुद्दे सामने रखेंगे। किसान, माध्यम परिवार, बिज़नेस मैन से लेकर आम जनता सभी इस बजट का बेसब्री से इंतिजार कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बजट की छपाई शुरू हो चुकी है। 21 जनवरी को हलवा रस्म के बाद बजट की छपाई का काम शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि इस बार बजट अरुण जेटली के बजाय वित्तमंत्री पीयूष गोयल पेश करेंगे। पिछले साल की तरह ही इस बार भी रेल बजट आम बजट के साथ पेश होगा। साल 2016 तक रेल बजट अलग से पेश किया जाता था। हालांकि सितंबर 2016 में सरकार ने 92 साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए आम बजट के साथ ही रेल बजट पेश करने का फैसला किया।

बजट एक महत्वपूर्ण इवेंट है इसलिए हर वर्ग से जुड़े लोग इसे देखना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट को ईटी नाउ चैनल पर लाइव देख सकते हैं।