नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में हिंसा प्रदर्शन जारी, बिगड़ रही हालात, गृह मंत्रालय ने शाम 7 बजे बुलाई आपात बैठक

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के खिलाफ देशभर में बवाल है। आज एक बार फिर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रही है। जगह-जगह पर आगजनी तो कही पुलिस पतराव की जा रही है। लेफ्ट पार्टियों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। प्रदर्शन को देखते हुए देश के कई हिस्सों में धारा 144 लगाई गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है।

इस बिच आज शाम 7 बजे गृह मंत्रालय ने आपात बैठक बुलाया है। इस दौरान नागरिकता संशोधन एक्ट के हालात की समीक्षा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सभी सीनियर अधिकारी जिसमें गृह सचिव, खुफिया एजेंसियों के प्रमुख मौजूद रहेंगे। इस दौरान वर्तमान हालात की समीक्षा होगी। इसके साथ ही कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक के लिए अहमद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरपीएन सिंह और दीपेंद्र सिंह हुड्डा आदि सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे।

इधर केरल के सीएम पिनरई विजयन ने गृह मंत्री अमित शाह को कई विश्वविद्यालयों के कैंपस में फैली हिंसा को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में रह रहे छात्रों के परिवार, उनके माता-पिता और राज्य सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।