VIDEO : पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा, वोटर की मौत

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन – पश्चिम बंगाल में हो रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान हिंसा की घटना सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, मतदान के दौरान मुर्शिदाबाद के रानीनगर इलाके में उपद्रवियों ने पोलिंग बूथ के पास देसी बम मारे और वोटरों को डराने का प्रयास किया। बंगाल में हुई हिंसा बढ़ती जा रही है, जिसमें एक वोटर की मौत हो गई है।

मुर्शिदाबाद में कांग्रेस और टीएमसी समर्थकों के बीच भीषण झड़प हुई। जिसमें पोलिंग बूथ की लाइन में लगे एक वोटर की मौत हो गई है। कांग्रेस उम्मीदवार अबु हीना का दावा है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है। सुबह से 10 बजे तक माहौल पूरी तरह से बदल गया और अचानक हिंसा बढ़ गई। बंगाल समेत जम्मू-कश्मीर और यूपी से भी हिंसा की घटनाएं सामने आ रही है।