VIRAL: Chandrayaan-2 के सफर की इन फोटोज को देख खुश मत होइएगा, Fake फोटोज हों रही हैं वायरल

समाचार ऑनलाइन – हाल ही में ISRO ने चन्द्रयान-2 को चाँद के रह्स्यों से पर्दा उठाने के लिए रवाना कर दिया है. हमारे देश और वैज्ञानिकों की पूरी दुनिया में वाहवाही हो रही है. ISRO ने मिशन की लांचिंग से पहले चन्द्रयान-2 की फोटोज जारी किए थे,जिसे पूरी दुनिया ने देखें. लेकिन आजकल इंटरनेट पर कुछ फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं, जिन्हें चन्द्रयान-2 के बताएं जा रहे हैं.

इन फोटोज में चन्द्रयान-2 की पृथ्वी से लेकर आसमान तक की सैर को फोटोज के जरिए बताया जा रहा है. अर्थात चन्द्रयान-2 की मून की ओर ऑनगोविंग प्रोसेस को बताया गया है. दावा किया जा रहा है कि ये वही फोटोज हैं, जिन्हें चंद्रयान के ऑनबोर्ड कैमरों ने दूर से कैप्चर किया है. आप भी देखिए की इन फोटोज को क्या-क्या कह कर वायरल किया जा रहा है…

–    चन्द्रयान-2 जब अमेरिका के उपर से गुजरा तो सूर्य की लालिमा बिलकुल पृथ्वी के किनारे नीचे की ओर दिखाई दे रही थी.

–    पृथ्वी काले और सफ़ेद बादलों के आगोश में समाई हुई है.

–    सूर्य, चांद और पृथ्वी तीनों दिखाई दे रहे हैं.

–    धरती के किसी कोने में वोल्केनो (ज्वालामुखी) निकलता हुआ  दिखाई दे रहा है

–    यह फोटो को पृथ्वी की रात की तस्वीर बताया जा रहा है. इसके नक़्शे पर किनारे की ओर स्थित भारत पर सूर्य की थोड़ी-थोड़ी चमक उभर रही है.

–    इस फोटो में चांद चमक रहा है और उसका थोड़ा हिस्सा भी दिख रहा है.

आपको इन फोटोज को देखकर काफी आनंद मिला होगा, लेकिन इन फोटोज की सच्चाई आप के आनंद में खलल पैदा कर सकती है. साफ शब्दों में कहें तो इन फोटो में किए गए सब दावें एकदम झूठे हैं. क्योंकि ये सभी फोटोज बहुत पुरानी है और पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. ISRO द्वारा अभी तक इस तरह की कोई भी फोटो जारी नहीं की गई है.

बताया जा रहा है कि चंद्रयान-2 पृथ्वी की दूसरी कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर चुका है.