वोडाफोन ने लॉन्च किया 16 रुपए का नया प्लान, जानें इसके फायदे

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – टेलिकॉम क्षेत्र में इन दिनों कॉम्पिटिशन चल रहा है। हर टेलिकॉम कंपनी अपने-अपने ग्राहकों को कम पैसे में ज्यादा सुविधा (फ्री कॉल, डेटा) मुहैया कराने का दावा कर रही है। पिछले कुछ समय से रिलायंस कंपनी जिओ ने टेलिकॉम कंपनी में रेवोलुशन लेकर आई है। जिओ हमेशा ही अपने ग्राहकों को सस्ते प्लान उपलब्ध कराती है। इस बीच वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया 16 रुपये का प्लान पेश किया है।

कंपनी ने इस प्लान का नाम ‘फिल्मी रिचार्ज’ रखा है। कंपनी का ये प्लान खासतौर पर डेटा के लिए उतारा गया है। इस प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग या एसएमएस के फायदे नहीं मिलेंगे।

क्या है 16 रुपए रिचार्ज के फायदे –
इस प्लान में आपको कॉलिंग और एसएमएस के फायदे नहीं मिलेंगे। लेकिन ग्राहकों को इसमें एक दिन के लिए 1GB 2G/3G/4G डेटा जरूर दिया जाएगा। कंपनी ने अपने इस प्लान को 1 दिन की वैलिडिटी के साथ डेटा पैक के तौर पर लॉन्च किया है। इस प्लान के मदद से ग्राहक अपने स्मार्टफोन पर मूवी का आनंद ले सकते हैं।

वोडाफोन के कुछ विशेष प्लान्स –
इंटरनेट पैक में 29 रुपये वाला प्लान शामिल है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 500MB डेटा मिलता है। वहीं एक दिन के 47 रुपए के प्लान में 3GB डेटा मिलता है। 92 रुपए के पैक की बात करें तो इसमें 7 दिनों की वैलिडिटी के दौरान 6GB डेटा दिया जाता है। वहीं बात 28 दिनों की वैलिडिटी वाले कुछ प्लान्स की करें तो 98 रुपए, 49 रुपए और 33 रुपए वाले प्लान कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं।