धुले व अहमदनगर मनपा के लिए 9 दिसंबर को वोटिंग : जे एस सहारिया

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – धुले व अहमदनगर महानगरपालिका और नेर-नबाबपुर, लोहा, मौदा, रिसोड, ब्रम्हपुरी व शेंदुर्णी के नगरपरिषद व नगरपंचायत के अध्यक्ष व सदस्यों के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 10 दिसंबर को काउंटिंग होगी. यह घोषणा राज्य चुनाव आयुक्‍त जे.एस. सहारिया ने की.

उन्होंने बताया कि धुले मनपा का कार्यकाल 29 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. शहर की कुल जनसंख्या 4 लाख 46 हजार 94 है जिसमें 3 लाख 29 हजार 569 मतदाता हैं. कुल 19 प्रभागों के 74 सीटों के लिए वोटिंग होगी. इनमें 37 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. अनुसूचित जाति के लिए 6, अनुसूचित जनजाति के लिए 5 पिछड़े वर्ग के लिए 20 सीटें आरक्षित हैं.

अहमदनगर मनपा का कार्यकाल 29 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. शहर की कुल जनसंख्या 3 लाख 46 755 है जिसमें 2 लाख 56 हजार 719 मतदाता हैं. कुल 17 प्रभागों की 68 सीटों के लिए वोटिंग होगी. इनमें से 34 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. अनुसूचित जाति के लिए 9, अनुसूचित जनजाति के लिए 1 और पिछड़ा वर्ग के लिए 18 सीटें आरिक्षत हैं.

इसी तरह नेर-नवाबपुर (जिला-यवतमाल), लोहा (नांदेड), मौदा (नागपुर), रिसोड (वाशीम), ब्रम्हपुरी (चंद्रपुर) और शेंदुर्णी (जलगांव) नगरपरिषद व नगरपंचायत के अध्यक्ष व सदस्यों के लिए 9 दिसंबर को वोटिंग होगी. 10 दिसंबर को काउंटिग होगी.

दोनों ही मनपा के लिए 13 नवंबर को नॉमीनेशन फाइल करने की शुरूआत होगी. 9 दिसंबर की सुबह 7.30 से शाम 5.30 के बीच मतदान होगा. 10 दिसंबर की सुबह 10 बजे काउंटिंग शुरू होगी.

विज्ञापन