वडाला में फिर धंसी जमीन, चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया 

मुंबई : पुणे समाचार

वडाला के लॉयड्स इस्टेट परिसर में मंगलवार दोपहर को जमीन का कुछ हिस्सा धंस गया था। हालांकि इससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी।   लेकिन बिल्डिंग में रहने वाले अधिकांश परिवार डर गए थे। इस घटना के बाद फिर से वडाला के काला चौक पर स्थित एक घर में जमीन धंस जाने की घटना सामने आयी हैं।  काला चौक के अभ्युदय नगर में यह घटना घटी।  जिसमे एक घर में जमीन धस जाने से बड़ा गड्डा बन गया। जिसमे 4 लोग अंदर समा गए।  हालांकि स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से चारों को गड्डे से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

काला चौक स्थित एक घर में लेथ मशीन पर  4 लोग काम कर रहे थे।  मशीन पर काम करते समय जमीन अचानक धंस गयी और चारों लोग जमीन के निचे बने गड्डे में गिर गए।  चिला-पुकार करने के बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।  बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से चारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जानहानि नहीं हुई।  लेकिन पुलिस और अग्निशमन दल ने पड़ोस में एक घर और होटल को तत्काल खाली कराया।

वडाला के लॉयड्स इस्टेट परिसर में मंगलवार दोपहर को जमीन का कुछ हिस्सा धंस जाने के मामले में बिल्डर पर गुन्हा दाखल किया गया है।  दिपक गरोडिया, किसन गरोडिया राजेश शहा इनके खिलाफ गुन्हा दाखल किया गया है।