वाकड़ पुलिस थाने की सीमा से 4 अपराधी तड़ीपार

पिंपरी। समाचार ऑनलाईन

बीते दिन एक शातिर अपराधी के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करते हुए उसे स्थानबद्ध किया गया। लगातार दूसरे ही दिन वाकड़ पुलिस ने ही चार और शातिर अपराधियों को एक और दो साल के लिए पिंपरी चिंचवड़ शहर से तड़ीपार किया है। नए आयुक्तालय का कामकाज शुरू होने के साथ ही शातिर अपराधियों की नकेल कसने की शुरुआत हो जाने से अपराध क्षेत्र में खलबली मच गई है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’56836430-ce35-11e8-9210-cf90062e14bc’]

संदीप उर्फ बालू शांताराम भोसले निवासी कालाखडक, वाकड, पुणे, बालू महादेव वाघमारे निवासी म्हातोबानगर झोपडपट्टी, वाकड, पुणे, सचिन वसंत खलसे निवासी बापूजी बुवानगर, थेरगांव, पुणे और विशाल शहाजी कसबे निवासी कालाखडक झोपडपट्टी, वाकड, पुणे ऐसे तड़ीपार किये गए अपराधियों के नाम हैं। इनमें से सचिन खलसे
बालू भोसले और विशाल कसबे एक ही गैंग के सदस्य हैं। इसी गैंग के शाहरुख खान के खिलाफ एमपीडीए अंतर्गत कारवाई की गई है। सचिन यह खलसे गैंग का सदस्य है। बालू वाघमारे के खिलाफ तोडफोड जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। बालू भोंसले और विशाल कसबे को दो- दो साल और बालू वाघमारे व सचिन खलसे को एक- एक साल के लिए तड़ीपार किया गया है।

[amazon_link asins=’B078WZVDG9,B01N7KRKW2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5f7212a5-ce35-11e8-9832-9d4360fff609′]