वाकड पुलिस ने बाइक चोरों को दबोचा: लाखों का माल बरामद

पिंपरी | समाचार ऑनलाइन
 

मौज मस्ती के लिए गाड़िया बेचकर पैसे कमाने के इरादे से बाइक चुराने के अपराध में पिंपरी  चिंचवड़ के वाकड पुलिस ने  छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गाड़िया चुराकर उसे बेचकर पैसे कमाना इस शातिर का मकसद था। शातिर  चोरों को दबोचकर  4 लाख 45 हजार का माल बरामद किया है। मयूर दिलीप जाधव, नीलेश लक्ष्मणराव परदेसी, शुभम उर्फ दत्ता भीकाजी मोहंडे, प्रवीण सुरेश बोरसे, राजू लक्षण पाटेकर और सलमान गौस शेख ऐसा शातिर अपराधियों के नाम है।

96 लाख लूट मामले में एपीआई समेत तीन लोगों को तीन साल की सजा

 
प्राप्त जानकारी के अनुसार,  पिंपरी चिंचवड़ वाकड  पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक हरिष् मानेे और उनके टीम को ख़बरी द्वारा आरोपियो के बारे में जानकारी मिली थी । पुलिस कर्मचारियों ने  तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने के बाद जाल बिछाकर अलग अलग जगह से छह आरोपियों को  हिरासत में लिया।  पूछताछ के दौरान पुलिस को 8 बाइक और 3 ऑटोरिक्शा  ऐसा कुल 4 लाख 45  हजार का माल बरामद कर 10 मामले उजागर किये है। वाकड की पुलिस आगे की जांच में जुटी है। 

[amazon_link asins=’B019XSHB7O,B077GRCS3Z,B075JC1RC2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7ed9c273-b02c-11e8-b0c7-011685eec6eb’]

बताया जा रहा है के इनमे से मयूर जाधव यह उच्चशिक्षित युवक है। मयूर मौज मस्ती के लिए गाड़िया चुराने में अन्य साथियों को मदद करता था । पैसे कमाने की चाह में यह काम करने की कबुली मयूर ने की  है। मयूर पुणे के महाविद्यालय में फार्मसी विभाग का छात्र है। अन्य अपराधी 10वी और 12वी  तक पढ़े लिखे है। मौज मस्ती और पैसे कमाने के लिए यह चोरियां करते थे।

ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहिता ने की खुदकुशी

 
यह कार्रवाई को डीसीपी नम्रता पाटिल और एसीपी श्रीधर जाधव के मार्गदर्शन पर वाकड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतिश माने, पुलिस निरीक्षक सुनील पिंजन,   पुलिस उप निरीक्षक हरीश माने ,  विभीषण कन्हेरकर , बापूसाहेब धुमाल, प्रमोद कदम, मौहमदगौस नदाफ, अशोक दुधावने, विजय गंभीरे , विक्रम कुदल, राजेश बारषींगे, और अन्य टीम ने की है।