यूट्यूब पर वीडियो देखकर चुराता था कारें, धरा गया  

पुणे/समाचार ऑनलाइन

यूट्यूब पर वीडियो देखकर वाहन चुराने वाले हाईटेक चोर को क्राइम ब्रांच के गुंडा स्क्वॉड ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सोनटक्के (20, हडपसर) है। पुलिस ने उसके पास से कोल्हापुर से चुराई गई डस्टर सहित तीन कारें जब्त की हैं, साथ ही पुलिस को आरोपी के पास से पांच मोबाइल भी मिले हैं।
[amazon_link asins=’B0785JJF7L’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7ac7298c-9b33-11e8-aac2-99c570fe47a8′]

गुंडा स्क्वॉड के उत्तर विभाग के पुलिस निरीक्षक अंजुम बागवान बुधवार को अपनी टीम के साथ खड़की में जांच अभियान चला रहे थे, इसी दौरान उन्हें सोनटक्के संदिग्ध रूप से खड़ा दिखाई दिया। जब उससे डस्टर कार के बारे में सवाल किया गया, तो वो सही जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि उसने कोल्हापुर के एक गैरेज से गाड़ी चुराई थी। साथ ही उसने दो अन्य कारें चुराने की बात भी कबूली।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो यूट्यूब पर गाड़ी चुराने का वीडियो देखकर वारदात को अंजाम दिया करता था। सोनटक्के गैरेज आने वाली कारों को निशाना बनाता था। आमतौर पर मैकेनिक गैरेज में आने वाली गाड़ियों की चाबी एक ही जगह पर रख देते हैं, इसी का फायदा उठाकर आरोपी पहले चाबी चुराता और फिर मौके मिलते ही गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो जाता था। हालांकि, सोनटक्के केवल अपना शौक पूरा करने के लिए गाड़ी चोरी करता था। कोल्हापुर से डस्टर उसने पुणे आने के लिए चुराई थी, इसी तरह चोरी की स्कोडा को एक्सीडेंट होने के चलते शिरूर के पास छोड़कर चला गया था। उसे पिछले साल अगस्त में मोबाइल चोरी के एक मामले में गिरफ्तार भी किया गया था।
[amazon_link asins=’B01N0WVC16′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’80077665-9b33-11e8-9366-eb389c840669′]

इस कार्रवाई को पुलिस उपायुक्त शिरिष देशपांडे, सहायक पुलिस आयुक्त भानुप्रताप बर्गे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अंजुम बागवान, सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश पवार, नरेंद्र सोनवणे, भालचंद्र बोरकर ने अंजाम दिया।