महाराष्ट्र बंद: 7000 पुलिसकर्मी रखेंगे प्रदर्शनकारियों पर नज़र, हिंसा की मिलेगी सजा  

पुणे/समाचार ऑनलाइन

मराठा आरक्षण को लेकर कल महाराष्ट्र बंद बुलाया गया है। इसके मद्देनजर पुलिस ने हर स्थिति से निपटने की तैयारी कर रखी है। साथ ही प्रदर्शनकारियों को यह संकेत भी दे दिए हैं कि यदि चाकण हिंसा जैसी घटना दोहराई गई, तो प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को बंद के दौरान शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस ने 90 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया है, जहाँ कड़ा बंदोबस्त रहेगा। आरक्षण समर्थक सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे, इसके अलावा तहसील कार्यालय में धरना दिया जायेगा।
[amazon_link asins=’B0756RF9KY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’28f44fae-9b32-11e8-8794-0322df2d3cf6′]

बीते दिनों आंदोलन के दौरान चाकण में हिंसा हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करते हुए कई गाड़ियों को आग के हवाले किया था। इस बार पुलिस कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाहती, इसलिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। पुलिस कमिश्नर डॉ. के. व्यंकटेशम ने बताया कि शांति बनाये रखने के लिए 7000 पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे। जिसमें 10 डीसीपी, 4 एडिशनल पुलिस कमिश्नर, 15 एसीपी, 123 पुलिस निरीक्षक, 200 सहायक पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षक, 6000 जवान शामिल हैं। इसके अलावा एसआरपीएफ की तीन कंपनी भी बंदोबस्त में रहेंगी। दो क्यूआरटी, वज्र,  राइट कंट्रोल टीम, वरुण, लिमा आदि दल भी प्रदर्शनकारियों पर कड़ी नज़र रखेंगे।