यूट्यूब पर वीडियो देखकर कोल्हापुर से कार चुरानेवाले गिरफ्तार

समाचार ऑनलाइन
यूट्यूब पर गाड़ी चोरी करने का वीडियो देखकर कोल्हापुर से फोर व्हीलर चुराने के मामले अपराध शाखा के गुंडा स्कॉड उत्तर विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास एक डस्टर गाड़ी सहित तीन कार व 5 मोबाइल जब्त किए गए हैं। इस मामले में रेवण सोनटक्के (20, हडपसर) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार गुंडा स्कॉड उत्तर विभाग के पुलिस निरीक्षक अंजुम बागवान व उनकी टीम के कर्मचारी ने बुधवार को खड़की इलाके से रिकॉर्ड के अपराधी की जांच करते समय मूला रोड में आरोपी संदिग्ध रुप से डस्टर गाड़ी लेकर रुका हुआ था। इस दौरान पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर घुमा फिराकर जवाब दे रहा था। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कोल्हापुर के गैरेज से गाड़ी चोरी करने की बात कबूल की। साथ ही एक इनोवा व स्कोडा कोल्हापुर व सांगली से चुराने की बात भी कबूल की।
युट्यूब पर गाड़ी चुरानेका तरीका का वीडियो देखकर चोरी किया करता था. गाड़ियों के गैरेज में दिए जाने के बाद मेकेनिक गाड़ी की चाबी गैरेज में कीबोर्ड पर रखा जाता था। इस दरम्यान गाड़ी ठीक करने के बहाने चाबी चुराता था। उसके बाद रात उस चाबी की मदद से गाड़ी चोरी करके निकल जाता था। चोरी की गाड़ी खुद के घूमने के लिए इस्तेमाल करता था। डस्टर का इस्तेमाल आरोपी ने हडपसर सोलापुर में सफर के लिए इस्तेमाल की थी। साथ ही स्कोडा गाड़ी को नगर रोड पर शिरुर के पास एक्सीडेंट होने की वजह से छोड़ दी थी। इसके पूर्व शिवाजीनगर व बसस्टैंड परिसर से मोबाइल चोरी किया था। इसके पहले अगस्त 2017 में मोबाइल चोरी के अपराध में गिरफ्तार किया गया था।
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त शिरिष देशपांडे, सहायक पुलिस आयुक्त भानुप्रताप बर्गे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अंजुम बागवान, सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश पवार, कर्मचारी नरेंद्र सोनवणे, भालचंद्र बोरकर व बाकी कर्मचारियों ने की।