Weather Forecast | पुणे सहित कोंकण में होगी बारिश ; राज्य के 7 जिलों में मौसम विभाग दवारा अलर्ट जारी

पुणे (Pune News), 4 अगस्त : Weather Forecast | जुलाई महीने के दूसरे और तीसरे सप्ताह में कोंकण (Konkan) सहित पश्चिम महाराष्ट्र (West Maharashtra) में हुई जोरदार बारिश (Weather Forecast) के बाद से  राज्यभर में बारिश शांत पड़ने लगी है।  फ़िलहाल उत्तर भारत में भारी बारिश (Rain) हो रही है।  पिछले चार पांच दिनों से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है।  पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्व राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है।

 

दूसरी तरफ महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित दक्षिण के राज्यों में बारिश पूरी तरह से थम गई है।  कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।  शेष दक्षिण भारत में शुष्क वातावरण है।  फ़िलहाल पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश (Rain) की रफ़्तार बढ़ गई है।

 

पिछले दो सप्ताह से कोंकण और पश्चिम महाराष्ट्र को छोड़कर राज्य के अन्य हिस्सों में अपेक्षित बारिश नहीं हुई है।  उत्तर महाराष्ट्र (North Maharashtra), मराठवाड़ा (Marathwada), विदर्भ (Vidarbha) से बारिश पूरी तरह से गायब हो गई है।  लेकिन आसमान में बादल छाए रहने की वजह से वातावरण में गर्मी नहीं बढ़ी है।  आज पुणे सहित सातारा, कोल्हापुर, रायगढ़, सिंधुदुर्ग और नाशिक इन सात जिलों के लिए मौसम विभाग (Meteorological Department) ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।  इन जगहों पर मध्यम से मूसलाधार बारिश होगी।  जबकि गुरुवार को पुणे, सातारा, कोल्हापुर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में बारिश की संभावना है।

 

इस वर्ष जून से राज्य में शुरू हुई बारिश पर विचार करे तो राज्य में संतोषजनक बारिश हुई है. धुले, नंदुरबार और जलगांव इन तीन जिलों में औसत से कम बारिश हुई है. लेकिन मौसम विभाग (Meteorological Department) का कहना है कि अगले सप्ताह से फिर  से जोरदार बारिश शुरू होगी।

अगस्त और सितंबर में राज्य में औसत से अधिक बारिश (Rain) होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

 

 

Pune Lockdown | पुणे जिले के 42 गांवों में सख्त लॉकडाउन

Tokyo Olympics | भारत का एक और मेडल पक्का; फाइनल में पहुंचे रवि कुमार