पश्चिम बंगाल : पुस्तक में लगाई मिल्खा सिंह के जगह फरहान अख्तर की तस्वीर 

कोलकाता । समाचार ऑनलाइन 

पश्चिम बंगाल के एक स्कूल के किताब में मिल्खा सिंह की जगह फरहान अख्तर की तस्वीर छाप दी गई है। जैसे ही ये खबर बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर को मालूम चली तो उन्होंने तुरंत पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्रालय को ट्वीट कर आवेदन कर इसे जल्द से जल्द हटाने के लिए कहा। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यह देख कर लोग बंगाल के एजुकेशन सिस्टम पर गुस्सा जाहिर कर रहे है। लोगों का कहना है इस तरह की एजुकेशन की वजह से बच्चों को भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B071DF6BWQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’46bc14bf-a3b1-11e8-a549-0de7a23a80ec’]
दरअसल, किताब में मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह की जगह फिल्म में उनका किरदार निभाने वाले अभिनेता फरहान अख्तर की तस्वीर चाप दे गई है। इस पर फरहान अख्तर ने खुद ट्वीट कर कहा, ‘पश्चिम बंगाल की किताब में मिल्खा सिंह की तस्वीरों को लेकर कुछ गलतियां हो गई  है। क्या आप प्रकाशक से इस पुस्तक को ठीक करने और बदलने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।  ये गलती उस वक्त सामने आई जब एक ट्वीटर यूजर ‘Lyfe Ghosh’  ने इसे शेयर किया और लिखा – पश्चिम बंगाल के स्कूल की एक किताब में मिल्खा सिंह की जगह बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।