भूख हड़ताल से पहले हिरासत में लिए गए हार्दिक पटेल

अहमदाबाद। समाचार ऑनलाइन

आरक्षण की मांग को लेकर फिर से तेज होने जा रहे पाटीदारों के आंदोलन के तहत भूख हड़ताल पर जाने से पहले ही गुजरात में आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है। उनके साथ ही दूसरे पाटीदार नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है। वे सभी आरक्षण की मांग करते हुए निकोल में एक दिन की भूख हड़ताल करने जा रहे थे। ज्ञात हो कि हार्दिक कई दिनों से हड़ताल की इजाजत न देने पर गुजरात सरकार पर हमला बोल रहे थे।

[amazon_link asins=’B01N54ZM9W,B072X2BGM5′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4229bdef-a3b5-11e8-8b05-77033d9871d0′]

हार्दिक ने ट्वीट कर कहा है कि उनके करीब 130 से ज्यादा आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके घर पर 58 आंदोलनकारी नजरबंद कर दिए गए हैं और पुलिस उनके घर के चारों ओर तैनात है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर सवाल करते हुए कहा कि वह उपवास से डरती क्यों है। इससे पहले पटेल लगातार सरकार पर उन्हें जानबूझकर भूख हड़ताल करने के लिए इजाजत न देने का आरोप लगा रहे थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि हर किसी को संवैधानिक तरीके से आंदोलन करने का हक है लेकिन गुजरात सरकार रोक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रख रही है। उन्होंने आगे कहा कि वे लोग शांत नहीं बैठेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे।