क्या है “सुकन्या समृद्धि योजना” , मिलती है टैक्स में छूट 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन 
नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खूब सुनाई दिया | इस नारे को पीएम मोदी ने कई मंच पर दोहराया | सरकार ने इसका विज्ञापन भी खूब किया इस खाते में अभिभावक कम से कम 1000 रुपये प्रति माह से लेकर 150000 लाख सालाना तक डाल सकते हैं | खास बात यह है कि इसमें जमा धन पर 80 सी के तहत टैक्स छूट मिलती है | और अब तो देखा जा रहा है कि कई गाड़ियों में पीछे यह एक नारे के रूप में लिखा रहता है | यानी जिन माता-पिता के पास बेटियां है वे इस नारे का महत्व समझने के लगे हैं और इसका प्रचार-प्रसार भी करने लगे है | जिस देश में बेटी के पैदा होने के साथ ही पहले मातम का माहौल हो जाता था अब लगता है कि इस प्रवृत्ति में बदलाव आ रहा है | यही वजह है कि लोग बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत भी कर रहे हैं | कई अभिभावक अब इसके उदाहरण बन रहे हैं |
दो बेटियों के लिए है यह योजना
यदि कोई बेटी के पिता है तो केंद्र सरकार की एक खास योजना है जो काफी फायदेमंद है | यह योजना एक या दो बेटियों के लिए है | ऐसे अभिभावकों को केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाना चाहिए | लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई यह योजना निश्चित तौर पर बच्ची के भविष्य के लिए लाभकारी है ही, साथ ही माता-पिता के कथित बोझ और चिंता को भी कम करती है | शादी के समय पर इसमें से रकम निकालना आसान है | अगर बेटी 10 साल से कम की है तो अभी पोस्ट ऑफिस और कुछ अन्य ऑथराइज्ड बैंकों जैसे एसबीआई, पीएनबी, आईसीआईसीआई बैंक में जाकर इससे जुड़ा खाता खुलवाया जा सकता है | इस योजना के तहत जब बच्ची 21 साल की हो जाएगी, तब यह खाता मैच्योर हो जाता है | इस खाते में अभिभावक कम से कम 1000 रुपये प्रति माह से लेकर 150000 लाख सालाना तक डाल सकते हैं | खास बात यह है कि इसमें जमा धन पर 80 सी के तहत टैक्स छूट मिलती है | यानी इसमें जमा डेढ़ लाख रुपये तक की राशि पर आपको टैक्स छूट मिलेगी |
अगर दो बेटियां हैं तो दोनों के लिए यह खाता खोला जा सकता है | लेकिन दो से अधिक बेटियों के लिए खाता नहीं खोला जा सकेगा | तीन बेटियों के लिए खाता खुलवाना तभी संभव है जब दूसरे बार जुड़वां बेटियां हो जाएं | कानूनी तौर पर बच्ची के अभिभावक या माता पिता ही खाता खुलवा सकते हैं | इस खाते को कम से कम 15 साल तक चलाना आवश्यक है | यह खाता 21 साल तक रखा जा सकता है | इसके बाद इस खाते पर ब्याज नहीं मिलेगा |
हां एक बात का ध्यान रखें
इसमें जमा किए गए धन पर (वर्तमान दर) 8.6% सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता  है | किसी एक वित्तीय वर्ष में कम से कम एक हजार रुपए जमा करवाना जरूरी है और अधिक से अधिक 1,50,000 रुपए जमा करवाए जा सकते हैं | यह रकम एक ही बार में भी जमा करवाई जा सकती है और साल भर किस्तों के हिसाब से भी | हां एक बात का ध्यान रखें किसी कारणवश, यदि किसी वित्तीय वर्ष में कम से कम 1 हजार रुपए तक जमा नहीं करवा पाते हैं तो खाता बंद हो जाएगा और इसे फिर चालू करने के लिए आपको प्रति साल के हिसाब से 50 रुपए की पेनल्टी देनी होगी | साथ ही अकाउंट में मिनिमम अमाउंट भी सुनिश्चित करना होगा |