आखिर कब थमेगा बंद पड़ने वाली बसों का सिलसिला ?

पिंपरी | समाचार ऑनलाइन

पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहर में पीएमपीएमएल की बत्ती गुल हो चुकी है | सड़क पर बंद पड़ती गाड़ियो से जहा जनता बेहाल है , वही आज फिर एक बार पीएमपीएमएल की बस बंद पड़ने से लोग बेहाल हुए है। आज सुबह १0 बजे के करीब निगड़ी से पुणे की और जा रही पीएमपीएमल बस अचानक बंद पड़ गयी। जिससे लोगों को भारी बारिश में दूसरी बस से सहायता लेनी पड़ी।

मुंडे से नहीं मिला साथ तो गुंडे से मनवा ही ली बात!

[amazon_link asins=’B0785VN91S,B077ZTYHTR,B07DRJ4HD6′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’74c57032-bbd3-11e8-acd5-07799e4a8172′]

निगडी -पुणे बीआरटी मार्ग शुरू होकर कुछ दिन भी नहीं हुए की इस रास्ते पर हादसों का सिलसिला होना शुरू हो गया है | और इन हादसों को जिम्मेदार है पीएमपीएमएल विभाग | पीएमपीएमएल की बसों को देखा जाए तो नवसंजीवनी की जरूरत है | सड़क पर बंद पड़ी बसों का प्रमाण दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है |आज सुबह निगड़ी से पुणे के लिए जा रही बस अचानक बीआरटी मार्ग पर बंद पड़ गयी। इस वजह से काफी देर तक यातायात प्रभावित रही। बस में कई यात्री और विद्यार्थी सफर कर रहे थे| इन घटनाओं को देखते हुए पीएमपीएमएल विभाग बसों को कब सुधारेगी ऐसा सवाल जनता की औरसे पूछा जा रहा है। |

[amazon_link asins=’B078124279,B07811BTY8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7c42b4b2-bbd3-11e8-8400-2d165ef5215a’]

पीएमपीएमएल की बसों को अब नयी संजीवनी की जरुरत है | एक तरफ शहर स्मार्ट करने के लिए कोशिशे की जारी है लेकिन दूसरी तरफ लोगो के लिए महत्वपूर्ण काम करनेवाली पीएमपीएमल बसों पर महापालिका प्रशासन और पीएमपीएमल विभाग अनदेखा कर रहा है | ऐसे में शहर स्मार्ट कैसे बनेगा ऐसा सवाल उपस्थित हो रहा है |