कौन हैं मनिका बत्रा, जिन्हें पीएम ने दिया चैलेंज

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली का चैलेंज पूरा करते हुए अब कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ ही मनिका बत्रा को फिटनेस चैलेंज दिया है। पीएम के इस चैलेंज के साथ ही मनिका बत्रा का नाम फिर सुर्ख़ियों में आ गया है। उन्होंने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतकर देश का नाम ऊँचा किया था। आपको बता दें कि मनिका टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स की टेबल टेनिस के इतिहास में वह गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। मनिका को गोल्डन गर्ल बनाने में राष्ट्रीय कोच मेसिमो कांस्टेनटाइन की अहम् भूमिका है।

मनिका की कामयाबी में उनके परिवार का भी ख़ास योगदान है। उनके गिरीश और मां सुषमा बत्रा ने बेटी की ट्रेनिंग को देखते हुए कई स्कूल बदले थे। स्कूल के दिनों में मनिका ने जब आठ साल की बालिकाओं का राज्य स्तरीय खिताब जीता था और यही एक तरह से उनके करियर की शुरुआत थी। कुछ ही समय में वह दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन गई थीं। उन्होंने 15 साल की उम्र में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। 2011 में चिली ओपन के अंडर-21 वर्ग में रजत पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलताएं पाने का शुरू हुआ सिलसिला कॉमनवेल्थ गेम्स में दो स्वर्ण सहित चार पदक जीतने तक पहुंचा है।