आखिर जावड़ेकर को गुस्सा क्यों आया?

पुणे समाचार ऑनलाइन

पिंपरी कैम्प के जयहिंद हाईस्कूल एन्ड जूनियर कॉलेज की एक नूतन इमारत के उदघाटन के लिए शुक्रवार को पिंपरी चिंचवड़ शहर में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पधारे थे। यहाँ उनके स्वागत के लिए भाजपा का कोई स्थानीय नेता मौजूद न था। उसी में कार्यक्रम की तैयारी पूरी न होता देख उनका पारा चढ़ गया। गुस्से में आग बबूला होकर वे मौके से निकलने लगे। हांलाकि स्कूल की प्रिंसिपल ज्योतिका मलकानी व प्रबंधन टीम के समझाने औऱ मीडिया के कैमरे शुरू रहने की बात ध्यान आने पर उन्होंने अपना गुस्सा तो पी लिया मगर अपने चेहरे से नाराजगी छिपा नहीं सके।

क्या है पूरा मामला

पिंपरी कैम्प में जयहिंद सिंधू एज्युकेशन ट्र्स्ट द्वारा संचालित जयहिंद हाईस्कूल एण्ड जुनियर कॉलेज की नई इमारत के उदघाटन के लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आज शाम यहाँ पहुंचे थे। जब वे यहां पहुंचे तब कार्यक्रम की तैयारियां शुरू थी। काफी रुकने के बाद भी तैयारियां पूरी न हो सकी। उसी में भाजपा का कोई स्थानीय नेता या पदाधिकारी यहाँ पहुंचा नहीं था। इससे उनका पारा चढ़ने लगा। गुस्से में वे यहां से निकलने लगे। ट्रस्टियों और स्कूल की प्रिंसिपल ज्योतिका मलकानी आदि ने जैसे तैसे मनाने की कोशिश की। हांलाकि जावड़ेकर का गुस्सा शांत न हो सका मगर जैसे ही उनकी नजर मीडिया के कैमरे पर पड़ी तब उन्होंने अपना गुस्सा पी लिया और पुनः उदघाटन के लिए भीतर चले गए। बाद में जिले के पालकमंत्री गिरिश बापट, विधायक लक्ष्मण जगताप व अन्य नेतागण यहाँ दाखिल हुए। ट्र्स्ट की अध्यक्षा नलिनी गेरा समेत अन्य ट्रस्टी व विविध क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों की मौजूदगी में उदघाटन समारोह संपन्न हुआ।