शबाना आजमी को क्यों मांगनी पड़ी रेलवे से माफ़ी?

नई दिल्ली: गुज़रे ज़माने की मशहूर अदाकारा शबाना आजमी को रेलवे से माफी मांगनी पड़ी है। इसकी वजह यह है कि उन्होंने ग़लतफ़हमी के चलते एक वीडियो में रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्रालय को टैग किया था। उस वीडियो में कुछ कर्मचारी गंदे पानी से बर्तन साफ करते दिख रहे थे। शबाना को यह गलतफहमी को गई थी कि वह वीडियो भारत का है। शबाना आजमी ने वीडियो पोस्ट किया और रेल मंत्री पीयूष गोयल को टैग कर कहा कि वह भी उसे देखें। फिर जब मंत्रालय की ओर से सफाई आई कि वीडियो भारत का नहीं बल्कि मलयेशिया का है, तो आजमी को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने माफी मांग ली थी। हालांकि, ट्विटर ट्रोल्स ने उन्हें घेरने की कोशिश की थी। कुछ लोग तो रेलवे को शबाना पर मानहानि का केस करने की सलाह तक देने लगे थे। सोशल मीडिया पर यह मामला पिछले दिनों काफी छाया रहा। मंत्रालय की सफाई को लोगों ने खूब रीट्वीट और पसंद किया।