अजीत पार्टी को पार्टी से निकाला जाएगा क्या ? शरद पवार ने दिया जबाव

सातारा, 25 नवंबर – राष्ट्रवादी कांग्रेस से विद्रोह कर भाजपा के साथ गए और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता अजीत पवार पर पार्टी ने कार्रवाई करते हुए पार्टी नेता पद से हटा दिया। राष्ट्रवादी के नेताओं की तरफ से अजीत पवार को मनाने का प्रयास जारी है. लेकिन अजीत पवार अपना निर्णय बदलने को  तैयार नहीं है. ऐसे में क्या अजीत पवार को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा? इस बात को चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. इस सवाल पर शरद पवार ने कहा था कि इसका निर्णय कोई एक व्यक्ति नहीं लेगा बल्कि इसका निर्णय पार्टी लेगी।

अजीत पवार का भाजपा के साथ जाना उनका निर्णय है 
अजीत पवार दवारा किये गए विद्रोह के संदर्भ में पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार में प्रेस से बात करते हुए कहा कि अजीत पवार भाजपा के साथ गए है. ये उनका निर्णय है. पार्टी उनके साथ नहीं है. किसी को पार्टी से बाहर निकलने का निर्णय कोई एक व्यक्ति नहीं लेता है इस पर  पार्टी निर्णय लेगी। अजीत पवार ने आज उपमुख्यमंत्री पद का पदभार संभालेंगे। लेकिन उनका चयन वैध है क्या? क्योकि बहुमत नहीं होने के बावजूद भाजपा ने सरकार बनाया है.
अजीत पवार के विद्रोह में इनका हाथ है, शरद पवार ने कहा 
इस मौके पर शरद पवार ने कहा कि अजीत पवार के इस निर्णय का पार्टी से कोई संबंध नहीं है. इन सब में मेरी सहमति होती तो मैंने अपने सहयोगियों को इस बारे में बताया होता। मैंने कोई निर्णय लिया हो और मेरे सहयोगियों ने उनसे अनादर किया हो, ऐसा कभी नहीं हुआ.