क्या खराब परफॉर्मन्स की वजह से  2019 विश्व कप से बाहर हुए धोनी ! 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन  
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की खराब परफॉर्मन्स लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। विकेट के पीछे दस्तानों के साथ तो शानदार प्रदर्शन कर ही रहे हैं,  लेकिन विकेट के आगे बल्ले के साथ वह उस रंग में नहीं दिखाई दे रहे हैं।  पिछले कुछ सालों में वनडे क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट और औसत में गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में जून 2019 में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप की टीम में उन्हें बनाए रखने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
गौतम गंभीर ने दिया जवाब –
गौतम गंभीर यह सवाल पूछा गया कि क्या धोनी को संन्यास ले लेना चाहिए।  इसके जवाब में गंभीर ने कहा कि,  खेल में अच्छी प्रदर्शन काफ़ी महत्वपूर्ण होती है , जिसके आधार पर खिलाड़ी टीम में बना रह सकता है। यदि आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे तो टीम का हिस्सा नहीं रह सकते। उम्र कोई मायने नहीं रखती है। मुझे यकीन है कि धोनी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे होंगे और अपने आलोचकों को गलत साबित करेंगे।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5d233946-cc8b-11e8-a8a3-e95c3fe4cf36′]
पत्नियों को साथ रखना व्यक्तिगत फैसला – 
जब गंभीर से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली द्वारा पत्नी को साथ रखने संबंधी बोर्ड के सामने रखे प्रस्ताव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, यह खिलाड़ियों के व्यक्तिगत निर्णय पर निर्भर करता है, यदि वो इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता।
[amazon_link asins=’B0784D7NFX,B077Q42DTC,B071HWTHPH,B01DDP7D6W,B01LZKSUXF’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6ab90192-cc8b-11e8-ae40-a917718ce5c4′]
विश्व कप में कौन फेवरेट टीम –    
जब गंभीर से 2019 विश्व कप की जीत की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी भी टीम को फेवरेट नहीं बताया और कहा, भारतीय टीम फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन वर्तमान में आप विजेता टीम के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकते। इस समय दुनिया में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी कई बेहतरीन टीमें हैं। ऐसे में आप किसी एक टीम को फेवरेट नहीं बता सकते।