बहुमत न मिलने पर क्या प्रणब मुखर्जी को पीएम बनाएगी भाजपा?

मुंबई: पुणे समाचार

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को संघ का न्योता क्या किसी ख़ास रणनीति का हिस्सा था? शिवसेना नेता संजय राउत के ताज़ा बयान के बात यह सवाल खड़ा हो गया है। राउत का कहना है कि यदि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए को बहुमत नहीं मिला तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री बनवा सकती है। उन्होंने आगे कहा, हमें ऐसा लगता है कि संघ खुद को ऐसी स्थिति के लिये तैयार कर रहा है, जहां अगर भाजपा को जरूरी बहुमत नहीं मिला, तो वह प्रणब मुखर्जी का नाम बतौर प्रधानमंत्री आगे बढ़ाया जा सकता है।

गौरतलब है कि 7 जून को नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया था। उनके इस फैसले पर उनकी बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी सहित पार्टी के कई नेताओं ने विरोध किया था। कांग्रेस के कई नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति से अपना फैसल बदलने के लिये कहा था। जबकि, भाजपा ने प्रणब मुखर्जी के फैसले का स्वागत करते हुए इसे लोकतंत्र में संवाद का हिस्सा बताया था। वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि प्रणब मुखर्जी का संघ मुख्यालय में जाना एक ऐतिहासिक घटना है।