खुद को गिरफ्तार करेंगे क्या ? नीलेश राणे का उद्धव से सवाल

मुंबई, 6 नवंबर रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी की गिरफ़्तारी के बाद भाजपा के नेताओं दवारा लगातार राज्य सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।  वास्तु विशारद अन्वय नाइक की आत्महत्या मामले में अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद से ही भाजपा नेताओं दवारा राज्य में आपातकाल की याद ताज़ा होने वाली परिस्थित पैदा होने की बात कह रहे है।  अब भाजपा नेता और पूर्व सांसद नीलेश राणे ने एक पुरानी घटना की याद दिलाते हुए पूछा है कि खुद को गिरफ्तार करेंगे क्या ? यह सवाल उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा है।
नीलेश राणे ने उस्मानाबाद के दिलीप ढवले की आत्महत्या से संबंधित खबर का स्क्रीनशॉट ट्विटर कर शेयर करते हुए  पूछा, क्या करेंगे खुद को गिरफ्तार ? दिखा दे न्याय सबके लिए एक होता है।

दिलीप ढवले परिवार की उद्धव ठाकरे से मांग
ढवले परिवार ने उस्मानाबाद में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पिछले वर्ष भर से अटकी जांच पर नाराजगी जाहिर की।  अन्वय नाईक के परिवार की शिकायत पर जिस तरह  से  तत्परता दिखाई गई और कार्रवाई की गई।  इससे पहले दिवंगत पति दिलीप ढवले के  आत्महत्या के जिम्मेदार शिवसेना सांसद ओमराजे निंबालकर के साथ अन्य आरोपियों तत्काल कार्रवाई  की जाये . दिलीप ढवले की पत्नी वंदना ढवले ने मुख्यमंत्री से मांग की है। उन्होंने सवाल किया कि अन्वय नाईक को न्याय और हमने  किया है ?

आखिर क्या हुआ था 

ओमराजे निंबालकर दवारा आर्थिक ठगी किये जाने की वजह से मानहानि सहना पड़ा था।  चार एकड़ जमीन की निंबालकर और विजय दंडनायक ने ठगी की थी जिसकी वजह से ढवले परिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दिलीप ढवले ने सुसाइड नोट लिखकर 2019 में आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उद्धव ठाकरे के नाम का जिक्र किया गया था।