पीएम के साथ ही सीएम भी माओवादियों के निशाने पर!

पुणे: एल्गार परिषद का माओवादी कनेक्शन उजागर होने के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब यह बात सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणीस और उनका परिवार भी माओवादियों के निशाने पर है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक माओवादियों के पत्रों में हालिया गढ़चिरौली एनकाउंटर का भी जिक्र किया गया है, जहां कई नक्सली ढेर हुए थे। इससे पहले भीमा-कोरेगांव में जनवरी में हुई हिंसा में आरोपियों में से एक के घर से ऐसा पत्र बरामद हुआ था जिसमें पीएम मोदी की हत्या की साजिश रचने की बात लिखी गई थी। इस खत में ‘राजीव गांधी की हत्या’ जैसी प्लानिंग का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को निशाना बनाने की बात कही गई है। इसी सिलसिले में पुलिस ने बुधवार को रोना जैकब विल्सन, सुधीर ढावले, सुरेंद्र गाडलिंग सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें से रोना जैकब विल्सन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।

क्या लिखा है पत्र में?
पुलिस का दावा है कि यह पत्र विल्सन के दिल्ली के मुनिरका स्थित फ्लैट से बरामद किया गया है। इस पत्र में लिखा गया है कि ‘मोदी के नेतृत्व में हिंदू फासिवादी शासन व्यवस्था आदिवासियों के जीवन में घुस रही है। बिहार और पश्चिम बंगाल में बड़ी हार के बावजूद मोदी ने सफलतापूर्वक भाजपा को 15 से अधिक राज्यों में स्थापित किया है।’ इस खत में आगे लिखा है कि,“कॉमरेड किसन और कुछ अन्य वरिष्ठ कॉमरेड्स ने मोदी राज को खत्म करने के लिए कुछ मजबूत कदम सुझाए हैं। हम सभी राजीव गांधी जैसे हत्याकांड पर विचार कर रहे हैं। उन्हें रोड शो में टारगेट करना एक असरदार रणनीति हो सकती है। हमें लगता है कि पार्टी का अस्तित्व किसी भी त्याग से ऊपर है। बाकी अगले पत्र में”।