बिना सवाल-जवाब के पुलिस ने पुरे परिवार को गोलियों से भुना

लाहौर : समाचार एजेंसी – पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां हैवान पुलिस द्वारा बगैर सवाल-जवाब किए एक पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना पाकिस्तान के पंजाब इलाके की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने एक परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस नरसंहार में परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही तीन बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। हत्यारों ने इस घटना में मासूमों को भी नहीं बख्शा।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोग पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं। मोहम्मद खलील, उनकी पत्नी नबीला और उनकी बेटी अरीबा तथा एक दोस्त जीशान जावेद मृतकों के नाम है। बता दें कि खलील की ग्रॉसरी शॉप थी। खबरों के मुताबिक, यह लोग शनिवार देर रात अपने घर लौट रहे थे। तभी पुलिस ने गाड़ी को रोका और जावेद को बाहर निकालने की बात कही, लेकिन जब वह गाड़ी से बाहर नहीं निकला और गाड़ी में मौजूद लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। पुलिस के मुताबिक जावेश एक वांटेड आतंकवादी था।

वहीं मारे गए लोगों के परिजनों का दावा है कि पुलिस ने पहले उनकी गाड़ी को रोका फिर बच्चों को कार से निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। सभी की कार के अंदर मौत हो गई। इस घटना के बाद पाकिस्तान प्रशासन ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

वीडियो में क्या है –
इस वीडियो में एक स्थानीय नागरिक कह रहे है कि कहां है पाकिस्तान के हुक्मरान? कहां हैं इमरान खान। हमारे बच्चों को पुलिस वाले मार रहे हैं, ये कैसा कानून है? कैसा इंसाफ है? हम लोग कहां जाएंगे? मुझे मार दो बच्चों को क्यों मारते हो? मुझे नहीं जीतना है इस तरह के जुल्म के साथ। इससे ज्यादा और क्या ज्यादती होगी। हमें इंसाफ चाहिए। पुलिस ये क्या कर रही है हम मजदूर आदमी हैं, दिहाड़ी करके रोजी रोटी का इंतजाम करते हैं। हालांकि पाकिस्तान प्रशासन का दावा है कि वह जल्द इस मामले की सचाई सामने लाएगी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।