महिला टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर की नौकरी खतरे में, फर्जी निकली डिग्री

चंडीगढ़। समाचार ऑनलाइन

भारतीय महिला टी -20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की पंजाब पुलिस में डीएसपी की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। सत्यापन के दौरान उनकी ग्रेजुएशन की डिग्री फर्जी पाई गई है। जालंधर पुलिस ने डिग्री को सत्यापन के लिए मेरठ यूनिवर्सिटी भेजा तो वहां उस डिग्री का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला।

राज्य सरकार करेगी कारवाई

पुलिस ने इस मामले से जुड़े सभी तथ्य आगे की कारवाई के लिए राज्य सरकार को भेज दिए हैं। पुलिस ने गृह विभाग को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें कहा गया है कि हरमनप्रीत की डिग्री वैध न होने की वजह से वह डीएसपी के पद पर नहीं रह सकती हैं।

विश्वकप में शानदार प्रदर्शन पर मिली थी नौकरी

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब पुलिस ने उन्हें डीएसपी की नौकरी दी थी। पंजाब के मोगा की रहने वाली अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में एक मार्च, 2018 को डीएसपी के तौर पर शामिल किया गया था। इसके लिए उन्होंने रेलवे की नौकरी भी छोड़ी थी। हालांकि रेलवे ने पहले उन्हें मुक्त नहीं किया था, लेकिन पंजाब सरकार के प्रयासों की वजह से वह पंजाब में डीएसपी पद पर पदस्थ हो सकी थीं।